अमृता और सैफ की शादी में पहुंचीं थीं करीना, बधाई देते हुए छोटे नवाब को बोली थी ये बात
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। 21 सितंबर 1980 को मुंबई में पैदा हुई करीना ने अपनी पढ़ाई लिखाई मुंबई से ही की थी। ये तो आप सब जानते ही हैं कि सैफ ने 2 शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह सैफ से 12 साल बड़ी थीं। दोनों की लव मैरिज हुई थी। सैफ और अमृता का परिवार इस शादी के खिलाफ था फिर भी दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। लेकिन, दिलचस्प बात ये है कि इस शादी में करीना भी मेहमान बनकर आई थी। इतना ही नहीं करीना ने सैफ को शादी की बधाई देते हुए कहा था –‘ शादी मुबारक हो सैफ अंकल ’
इसके जवाब में सैफ ने भी ‘थैंक्यू बेटा’ कहा था। सैफ और अमृता के बीच 2004 में रिश्ते में काफी कड़वाहट आने के बाद वे एक-दूसरे से अलग हो गए। जिसके बाद उन्होंने 2012 में करीना कपूर से शादी कर ली।
बता दें, करीना कपूर और सैफ के बीच 10 सालो का गैप है। सोशल मीडिया पर इन दिनों सैफ अली खान का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमे वे अपने और अमृता के रिश्ते को लेकर बात कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि ये इंटरव्यू 2005 का है।
तलाक के बाद अमृता ने सैफ पर एलिमनी न देने का भी आरोप लगाया था। इस पर सैफ ने कहा, मुझे अमृता को 5 करोड़ रुपये देने थे, मैं 2.5 करोड़ दे चुका हूं।
1 लाख रुपये महीने मैं अलग से दे रहा हूं। तब तक दूंगा जब तक मेरा बेटा 18 साल का नहीं हो जाता। लेकिन मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं। मैं कोई शाहरुख खान नहीं हूं।
खैर सैफ उस बुरे दौर से अब बाहर निकल चुके हैं और अपनी पत्नी करीना और बेटे तैमूर के साथ काफी खुश हैं। करीना आज 37 साल की हो गईं। इंडिया टीवी की तरफ से करीना को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
credits: zimbio
अमृता और सैफ की शादी में पहुंचीं थीं करीना, बधाई देते हुए छोटे नवाब को बोली थी ये बात
Reviewed by bollykeeda
on
10:27 AM
Rating:

Post a Comment