बॉलीवुड की इन 4 जोडियों को देख आप भी कहेंगे ‘प्यार सच में अँधा होता है’
कहते है जब प्यार किसी से होता है तो बस प्यार हो ही जाता है. फिर आपको कुछ और दिखाई नहीं देता. प्यार में धोखा खाए व्यक्ति अक्सर कहते है ‘प्यार अँधा होता है’. आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें देखने के बाद शायद आप भी कह बैठे की प्यार वाकई अँधा होता है.
1. जैकलिन फर्नांडीज
जैकलिन काफी फिल्मो में अपनी हॉट अदाओं का जलवा बिखेर चुकी है. आज इनका नाम बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस में गिना जाता है. ये शेख हसन बिन के साथ रिलेशन में थी और इन्होने करीब दो साल तक एक दूसरे को डेट किया था. हमे मालुम हैं की ये जोड़ी कही से भी नहीं जम रही हैं लेकिन ये जैकलीन का का पास्ट है.
2. अर्जुन कपूर
सलमान खान की बहन अर्पिता के साथ अर्जुन बचपन के दौरान ही रिलेशन में आ गये थे हालाँकि दोनों स्टार उस समय को काफी अफवाह भी बताते हैं लेकिन वक्त के साथ दोनों अलग हो गए हैं और अब तो अर्पिता की शादी भी हो गयी और उनका एक बेटा भी हैं ।
3. प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड में नए नए कदम रखने वाले हर्मन बवेजा के प्यार में ना जाने कैसे प्रियंका पड़ गयी । ये दोनों एक दूसरे को काफी समय तक डेट करते हैं और हरमन तो प्रियंका से बेइंतिहा मोहब्बत करने लग गए पर अंत में प्रियंका ने अपने ग्लैमर को चुनकर आखिर में प्यार को लात मार दी।
4. कंगना
कंगना रानौत इस बात को क्लेम करती है कि वो हृतिक रौशन के साथ रिलेशन में रह चुकी है बावजूद इसके की वो शादीशुदा है और उनके विवाद तो फिलहाल दुनिया के सामने खुलेआम कहे जा रहे है, कंगना ने एक शो के दौरान एक्सेप्ट भी किया कि वो उस इंसान से बेहद प्यार करती थी।
credits: zimbio
बॉलीवुड की इन 4 जोडियों को देख आप भी कहेंगे ‘प्यार सच में अँधा होता है’
Reviewed by bollykeeda
on
7:20 AM
Rating:

Post a Comment