नीरव मोदी का इन 5 हस्तियों से रहा है खास सम्बन्ध, करोड़ों का करते थे लेनदेन
पंजाब नेशनल बैंक में फ्रॉड के जरिए 11400 करोड़ का चूना लगाने के मामले में विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी की उम्र 48 वर्ष हैं. ये ज्वेलरी के बहुत बड़े व्यापारी है और कई बड़ी हस्तियों से इनकी रिश्ता रहा है. इन हस्तियों के साथ इनका करोड़ों का लेनदेन भी रहा है. इनमे जायदातर एक्ट्रेस है जो इनके ज्वेलरी बिज़नस से कैसे न कैसे जुडी हुई है. आइये नजर डालते है ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस पर जिनसे इनका सम्बन्ध रहा है.
1. प्रियंका चोपड़ा
नीरव मोदी के ज्वेलरी डिजाइनर ब्रांड के लिए पिछले साल बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी खूबसूरती के जलवे बिखरने वाले एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को इनके ब्रांड का ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया था । प्रियंका इनकी ब्रांड के लिए काफी बार प्रोमशन करती दिखाई दी हैं और साथ ही वे अक्सर अपने इंस्टा अकाउंट पर ब्रैंड के प्रोडक्ट के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं ।
2. लीजा हेडन
मॉडलिंग से एक्टिंग तक का सफर तय करने वाली खूबसूरत अदाकार लिज़ा हेडन भी नीरवव की ज्वेल्लरी ब्रांड को प्रोमोट करते कई बार देखी दी हैं । इन्होने न्यूयॉर्क में इसे लॉन्च किया था।
3. सोनम कपूर
अपनी स्टाइलिश लुक से फैशन आइकॉन का नाम हासिल करने वाली स्टार कलाकार सोनम कपूर भी इनकी ब्रांड का प्रमोशन करती दिखाई दी हैं ।
4. निम्रत कौर
नीरव मोदी का नाम और उनकी ज्वेल्लरी ब्रांड दुनिया भर में जाना जाता हैं और सिर्फ देश की ही नहीं बल्कि विश्व की काफी हस्तिया इनकी ब्रांड का प्रोमशन किया करती हैं उसमे से निम्रत कौर भी शामिल हैं.
5. चित्रांगना
अपनी हॉटनेस से करोडो दिलो पर राज करने वाली चित्रंगना ने भी नीरव की ज्वेल्लरी ब्रांड का प्रोमशन किया हैं ।चित्रांगना कुछ समय पहले मुंबई कमला मिल्स कम्पाउंड में नीरव के ज्वेलरी इवेंट में दिखाई दी थी ।
credits: zimbio
नीरव मोदी का इन 5 हस्तियों से रहा है खास सम्बन्ध, करोड़ों का करते थे लेनदेन
Reviewed by bollynews
on
2:35 AM
Rating:

Post a Comment