एक नंबर की ‘सिगरेटबाज़’ हैं ये 6 एक्ट्रेस, स्मोकिंग की है ऐसी लत की न मिलने पर हो जाती हैं पागल
बॉलीवुड की दुनिया बड़ी ही चकाचौंध भरी है. ग्लैमर से भरी इस दुनिया के सितारो जैसी लाइफ जीने की हर कोई तमन्ना रखता है. इन सितारों के फैन्स इनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते है और इनकी हर एक चीज को पसंद करते है. बॉलीवुड के सितारे बाहर से जितनी चकाचौंध में रहते है अक्सर अन्दर से ये उतनी ही भयानक भी होती है. हम बात कर रहे है ऐसे सितारों की जो नशे के आदी है और इनकी हरकते बेहद चौंकाने वाली है जो इनकी पब्लिक इमेज से बिलकुल मैच नहीं करती. आईये मिलते है ऐसे ही कुछ सितारों से जो अपने नशे की आदतों से बदनाम है.
1. मनीषा कोईराला
लंबे समय तक डिम्बग्रंथि के कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री मनीषा कोईराला शराब और नशीली दवाओं के आदी थी। हालांकि, उन्होंने कैंसर की सर्जरी के बाद ड्रग्स लेना छोड़ दिया। मनीषा 90 के दशक की बेहतरीन अदाकार रहा चुकी है.वे नेपाल के राजनेतिक खानदान से ताल्लुक रखती है.
2. स्वेता बासु प्रशाद
3. रूपा गांगुली
रुपा एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं और उन्हें महाभारत व कई फिल्मों में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। आजकल वह राजनीति में हैं। रूपा गांगुली को सार्वजनिक रूप से धूम्रपान करते हुए कई बार देखा गया है।
4. सारा खान
टीवी धारावाहिक बिदाई में अपनी भूमिका के बाद सारा बेहद लोकप्रिय हो गईं। इसके अलावा, उन्होंने कई रियलिटी शो में भाग लिया है और कुछ की विजेता भी रही हैं। हालांकि, रियलिटी शो बिग बॉस से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई। शो के तुरंत बाद सारा ने अपने को स्टार अली मर्चेंट से शादी की और शादी के एक साल बाद तलाक दे दिया।
5. सोनाली राउत
2010 में सोनाली किंगफिशर कैलेंडर गर्ल बनीं और कई पत्रिकाओं में उनकी तस्वीरें छपी। हालांकि, उनके कैरियर की शुरुआत अच्छी नहीं थी। लेकिन उन्होंने ऐसे विज्ञापनों में काम किया जिससे उन्हें अच्छी खासी सफलता मिली। सोनाली का फिल्मी करियर इतना आसान नहीं था क्योंकि उनके मॉडलिंग कैरियर की शानदार शुरुआत हुई। उनकी स्मोकिंग की लत के पीछे ये भी एक कारण माना जाता है।
6. सुमोना चक्रवर्ती
सुमोना चक्रवर्ती को तो आप अच्छी तरह जानते होंगे। सुमोना ने फिल्म मान के साथ जब वो छठी कक्षा में थी अपना अभिनय करियर शुरू किया था। हालांकि, उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में इतनी ज्यादा सफलता नहीं मिली। हालांकि, वह छोटे स्क्रीन पर काफी फेमस हैं। सुमोना को आपने फेमस कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में देखा होगा।
credits: zimbio
एक नंबर की ‘सिगरेटबाज़’ हैं ये 6 एक्ट्रेस, स्मोकिंग की है ऐसी लत की न मिलने पर हो जाती हैं पागल
Reviewed by bollykeeda
on
7:44 AM
Rating:
Post a Comment