इन 7 एक्ट्रेसेस को बॉलीवुड में लाये है सलमान खान
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मौका मिलना आसान नही है, यहाँ अगर आप को मोका मिल गया तो समझो आप की लाइफ सेट हो गई बॉलीवुड में आगे बढ़ा जा सकता है अगर आप के सर पर किसी गॉडफादर का हाथ हो और बॉलीवुड में सलमान खान बॉलीवुड गॉडफादर से कम नही है। सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे एक्टर है जिन्होंने बहुत सी एक्ट्रेस को बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में मदद की है, आज उन में से कुछ एक्ट्रेस बॉलीवुड की पोपुलर एक्ट्रेस बन चुकी है आज आप को बाते है की किन किन एक्ट्रेसेस को सलमान ने मौका दिया था। और जिसमे कुछ फ्लॉप रही तो कुछ हिट।
1.भूमिका चावला
साल 2003 में फिल्म तेरे नाम से बॉलीवुड में आने वाली भूमिका को सलमान खान ही इंडस्ट्री में लाये थे लेकिन भूमिका बॉलीवुड में इतनी सफल नही हो पाई थी।
2.स्नेहा उल्लाल
साल 2005 में लकी फिल्म से स्नेहा की बॉलीवुड में उनकी इंट्री हुई थी। लेकिन वे भी अपने बॉलीवुड में अपनी जगह नही बना पाई स्नेहा को ऐश्वर्या का डुप्लीकेट माना जा रहा था।
3. कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में साल 2003 में फिल्म बूम से डेब्यू किया था, लेकिन उनको बॉलीवुड में सफलता सलमान खान के साथ फिल्म करने के बाद ही मिली ऐसा माना जाता है कि कैटरीना सलमान खान की सबसे पसंदीदा हीरोइन है। कैटरीना को आज सफल हीरोइन बनाने में सलमान का बड़ा रोल है।
4. सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी ने साल 2010 में सलमान खान की फिल्म दबंग से शुरुआत की थी। फिल्म दबंग और और कुछ हिट फिल्मो के बाद सोनाक्षी आज बॉलीवुड में बड़ी हीरोइन में शामिल हो चुकी है।
5. ज़रीन खान
ज़रीन खान ने साल 2010 में फिल्म वीर से सलमान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म तो कुछ खास नही चली पर जरीन खान आज भी बॉलीवुड में जमी हुई है और काम कर रही है।
6. डेज़ी शाह
डेज़ी ने 2014 में फिल्म जय हो से डेब्यू किया था। लेकिन फिल्म फ्लॉप रही,पर डेज़ी आज भी फिल्मो में काम कर रही है, हेट स्टोरी 3 उनकी हिट फिल्म है।
7. अथिया शेट्टी
अथिया ने 2015 में फिल्म हीरो जो की सलमान खान की होम प्रोडक्शन फिल्म थी से शुरुआत की थी। इसके बाद से अथिया कुछ खास नही कर पाई है।
credits: zimbio
इन 7 एक्ट्रेसेस को बॉलीवुड में लाये है सलमान खान
Reviewed by bollykeeda
on
2:19 AM
Rating:

Post a Comment