क्या शराब के नशे में थी श्रीदेवी? ये 7 सितारे भी है शराब के आदि
दुबई में हुई श्रीदेवी की मौत के मामले में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है. दुबई में हुए उनके पोस्टमोर्टेम में मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट नही बताया गया है. सोमवार को जारी हुई फोरेंसिक रिपोर्ट में बताया गया कि श्रीदेवी जब बाथटब में थीं, तभी वे बेहोश हो गईं। टब में डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई। उन्हें कार्डियक अरेस्ट नहीं आया।
यही नहीं रिपोर्ट में आई जानकारी के मुताबिक श्रीदेवी के खूब में शराब के अंश भी मिले है. जो इस बात की तरह इशारा करते है की श्रीदेवी शराब के नशे में थी और बाथटब में गिरने से उनकी मौत हो गई. इस रिपोर्ट के बाद अब उनकी डेड बॉडी इंडिया आने में और वक्त लग सकता है। लेकिन अगर शराब के आदि होने की बात की जाये तो बॉलीवुड के बहुत से सितारे ऐसे है जो शराब के आदि है. और अपनी शराब की लत के कारण कई बात मुसीबत में भी फंस चुकी है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के फोटो दिखने जा रहे है जो शराब के आदि है और कई बात शराब के नशे की हालत में स्पॉट किये जा चुके है.
1. शाहरुख़ खान
2.संजय दत्त
3. अमीषा पटेल
4. बोबी देओल
5. मनीषा कोइराला
6. रिया कपूर [सोनम कपूर की बहन]
7.रणवीर सिंह
credits: zimbio
क्या शराब के नशे में थी श्रीदेवी? ये 7 सितारे भी है शराब के आदि
Reviewed by bollykeeda
on
1:45 AM
Rating:

Post a Comment