भला ऐसे भी बयान कोई देता है क्या ? यकीन करना मुश्किल हो जाता हैं |
बॉलीवुड में या तो सभी कलाकार मिलकर रहते हैं या फिर आये दिन ऐसे बयान दे देते हैं जिन पर यकीन करना ही मुश्किल हो जाता हैं | शाहरुख़ हो या सलमान या फिर आमिर मौका मिलते ही अपने दिल की भड़ास निकलने में किसी ने देरी नहीं लगाई हैं | जायदातर बयान तो किसी फिल्म की रिलीज़ के समय ही आते हैं ताकि फिल्म को मुप्त की प्रमोशन मिल जाएं |
1. सलमान खान
‘अरे कोई कुत्ता भी देखने नहीं गया’ सलमान खान ने ये बयान फिल्म ‘गुज़ारिश’ को लेकर दिया था जिसे सुनने के बाद ह्रितिक रोशन और संजय लीला भंसाली दोनों को यकीन नहीं हो रहा था |
2. सोनम कपूर
‘ऐश्वर्या ने मेरे DAD के साथ फिल्म में काम किया हैं तो मुझे उन्हें AUNTY बोलना चाहिए ना ?’
3. आमिर खान
“शाहरुख़ मेरे तलवे चाट रहा है और मै उसे बिस्किट खिला रहा हूँ ” इस से ज़ायदा और क्या मांग सकता हूँ ”
4. नसीरुद्दीन शाह
फरहान की फिल्में ऐसी है जिसके बारे में नहीं सोचता ” नसीरुद्दीन ने फरहान अख्तर को कहा था |
5. करीना कपूर
करीना और ऐश्वर्या की तुलना करना ठीक नहीं हैं दोनों ही अलग पीढ़ी के हैं ‘ करीना ने ये बयान मीडिया वालों को दिया था जब वो करीना और ऐश्वर्य की तुलना कर रहे थे |
6. जया बच्चन
शाहरुख़ ने अगर मेरे सामने ऐश्वर्या के लिए कोई गलत बात कही होती तो मै थप्पड़ लगा देती
7. शाहिद कपूर
मेरे निर्देशक मुझे गाय और भैंस के साथ काम कराना चाहते हैं तो मै तैयार हूँ ‘ शाहिद ने करीना कपूर के साथ फिल्म करने पे बयान दिया था |
8. प्रियंका चोपड़ा
मुझे ऐसा लगता है राष्ट्रीय अवार्ड आपके पास नहीं हैं ये बस वही बात हो गयी की अंगूर न मिले तो खट्टे हैं |” प्रियंका चोपड़ा ने ये बयान करीना कपूर के लिए था |
9. आशुतोष गोवारिकर
प्रियंका मुझे तुमसे प्यार हैं लेकिन मुझे ये समझ नहीं आ रहा है की आपको बेस्ट अभिनेत्री का पुरस्कार कैसे मिल गया जबकि ऐश्वर्या राय जोधा अकबर के लिए मनोनीत की गयी थीं |
10. रणवीर सिंह
अपनी जुबां पर नियंत्रण रखो, वो मेरी गर्लफ्रेंड हैं. मै तुम्हारी नाक तोड़ दूंगा | रणवीर ने अपने एक फैन को कहा था जो अनुष्का शर्मा को लाइन मारने का प्रेस कर रहा था |
11. सलीम खान
शाहरुख़ खान और सलमान खान दोबारा दोस्त नहीं बन सकते हैं |
12. विशाल भरद्वाज
सेंसर बोर्ड तालिबान की तरह काम कर रहा हैं इसे काट देना चाहिए और इसे सेंसर करने की ज़रूरत हैं |
13. महेश भट्ट
मैंने मेरी बेटी को किस किया था, बेटी नहीं होती तो शादी कर लेता |
14. नरगिस फाकरी
मेरे वक्षस्थल बड़े ही सुन्दर हैं |
credits: zimbio
भला ऐसे भी बयान कोई देता है क्या ? यकीन करना मुश्किल हो जाता हैं |
Reviewed by bollynews
on
7:30 PM
Rating:

Post a Comment