अश्लील केक काटकर वायरल हुयी थीं मलाइका और करीना, अब दोस्ती में पड़ी दरार !
दोस्ती की दुनिया का एक सबसे बडा और कड़वा सच यह हैं की यहाँ दोस्त मतलब से बनते हैं और मतलब से दूर हो जाते हैं. ठीक ऐसा ही हाल हैं बॉलीवुड का भी, कभी इस तरह से झगड़े होते हैं जैसे एक दुसरे की जान ही ले बैठेंगे और उसके साथ उनके फैंस भी आपस में झगड़ा कर बैठते हैं और बाद में खुद को कोसते हैं जब इन सितारों की दोस्ती वापस हो जाती हैं.
बहरहाल बॉलीवुड की दो सुंदरियों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं इनका नाम हैं मलाइका और और करीना. कुछ दिन पहले गोवा में अमृता अरोड़ा के जन्मदिन का सारा इंतेज़ाम करीना कपूर ने किया था और अश्लील केक काटने के बाद उनका वीडियो भी वायरल हुआ था जिसे कुछ लोगो ने पसंद किया था और कुछ लोग को बेहद ख़राब लगा.
अब एक नयी बात सामने आ रहीं हैं की नेहा धूपिया के चैट शो में जब मलाइका अरोरा आयी थीं तब नेहा ने उनसे सवाल किया की ऐसा कौन सा काम है जो करीना को करना छोड़ देना चाहिए ! इस पर मलाइका ने कहा की ‘करीना को अफ़वाहें फ़ैलानी बंद कर देनी चाहिए। क्यूंकि इस काम में वो माहिर हैं’ !
अब मलाइका ने एक चैट शो में इस तरह की बात क्यों की वो अभी तक किसी की समझ में नहीं आयी लेकिन एक बार करन जौहर ने भी कहा था की मुझे बॉलीवुड की कुछ गपशप पता करनी होती हैं तो मैं करीना कपूर को फ़ोन कर लेता हूँ.
credits: zimbio
अश्लील केक काटकर वायरल हुयी थीं मलाइका और करीना, अब दोस्ती में पड़ी दरार !
Reviewed by bollynews
on
7:51 PM
Rating:

Post a Comment