जब लोगो ने ज़ूम करके देखी यह फोटो तो उड़ गए सबके होश
बॉलीवुड में हर एक्ट्रेस फैशन के आइकॉन मानी जाती है लेकिन फिर भी कुछ एक्ट्रेस का फैशन बाकि सब से हठकर कर देखने को मिलता है. वहीं कुछ ऐसी भी अभिनेत्रियां है जो बिल्कुल ही साधारण तरीके से रहती हैं उन्हें सिंपल रहना ज्यादा पसंद होता है और वो साधारण कपड़ों में ही रहती हैं. लेकिन जब दिखने में साधारण चीजो की कीमत के बारे में किया जाये तो जानकार सब हैरान रह जाते है.
बॉलीवुड में हर एक्ट्रेस फैशन के आइकॉन मानी जाती है लेकिन फिर भी कुछ एक्ट्रेस का फैशन बाकि सब से हठकर कर देखने को मिलता है. वहीं कुछ ऐसी भी अभिनेत्रियां है जो बिल्कुल ही साधारण तरीके से रहती हैं उन्हें सिंपल रहना ज्यादा पसंद होता है और वो साधारण कपड़ों में ही रहती हैं. लेकिन जब दिखने में साधारण चीजो की कीमत के बारे में किया जाये तो जानकार सब हैरान रह जाते है.
इस पार्टी में करिश्मा के चाचा ऋषि कपूर और चाची नीतू कपूर भी पहुंचे थे और बर्थडे केक पूरे परिवार ने साथ मिलकर काटा था। इन सबके बीच रणधीर कपूर के बर्थडे के बारे में आप जानते ही हैं कि इस साल रणधीर कपूर 71 साल के हो गए हैं। आज की पीढ़ी उन्हें करिश्मा कपूर और करीना कपूर के पिता के रूप में जानती हैं तो पुराने लोग उन्हें राज कपूर के बेटे और पृथ्वी राज कपूर के पोते के रूप में भी पहचानते हैं। लेकिन, इसके अलावा उनकी बड़ी पहचान उनके अभिनय से भी रही है। राज कपूर की फ़िल्म ‘श्री 420’ से बतौर बाल कलाकार अपना फ़िल्मी पारी शुरू करने वाले रणधीर कपूर ने ‘दो उस्ताद’, ‘कल आज और कल’, ‘हमराही’, ‘चाचा भतीजा’ जैसी कई हिट फ़िल्में दी हैं।
लेकिन एक खास बात ये थी कि इस पार्टी में करिश्मा ने मरून और ऑरेंज कलर के गाउन पहना था जिसके साथ उन्होंने एक छोटा सा क्लच भी कैरी किया था इस क्लच की कीमत लाखों में है आपको तस्वीरों में भी दिख रहा होगा कि ये ब्लैक कलर का क्लच वाकई में बेहद ही सुंदर है. ये क्लच गुची ब्रांड का था और इसकी कीमत करीब 1 लाख 27 हजार रुपये है।
जब लोगो ने ज़ूम करके देखी यह फोटो तो उड़ गए सबके होश
Reviewed by bollynews
on
10:18 PM
Rating:

Post a Comment