माधुरी दीक्षित को अपने बेडरूम में ले जाना चाहता हैं यह ३३ साल का अभिनेता !
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड के उन अभिनेत्रीओं में शुमार हैं जो लाखो दिलो की धड़कन रह चुकी हैं इसलिए तो उन्हें “धक् धक्’ गर्ल कहा जाता हैं | फिल्म ‘अबोध’ के साथ उन्होंने बॉलीवुड में साल १९८४ में अपने करियर की शुरुवात करनेवाली माधुरी अब ५० साल की हो चुकी हैं और शादी करके अपनी ज़िंदगी में सुखी हैं |
लेकिन एक चैट शो के दौरान जब करन जौहर ने रैपिड फायर राउंड के दौरान उनसे एक सवाल पुछा की वो किस बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपने बेडरूम में ले जाना चाहते हैं तो सिद्धार्थ ने बिना रुके कह दिया ‘माधुरी दीक्षित’ और उनके ऐसे जवाब को सुनकर सभी चौंक गए और सिद्धार्थ की तरफ देखने लगे |
बाद में सिद्धार्थ ने इस बात को साफ़ करते हुए कहा की वो उन्हें सिर्फ पसंद करते हैं बाकी इसमें कुछ और सोचने की ज़रूरत नहीं हैं | सिद्धार्थ, आलिया, और वरुण इस शो में एक साथ आये थे और सिद्धार्थ की इस बात से सभी हैरान हो गए थे |
कुछ दिन बाद जब इसी शो में माधुरी दीक्षित और जूही चावला का आना है था तब करण जौहर ने सिद्धार्थ के कहे हुए बात का वीडियो चलाया जिसे देखने के बाद माधुरी भी काफी चौंक गए थीं और कहा था की “मैं हैरान हूं. क्या सच में सिद्धार्थ ने ऐसा कहा है |”
अब सिद्धार्थ के दिल में जो भी बात रहीं हो लेकिन रैपिड फायर राउंड ने उनकी पोल खोल कर रख दी और बाद में वो उस बात को कवर करते दिखाई पड़े |
credits: zimbio
माधुरी दीक्षित को अपने बेडरूम में ले जाना चाहता हैं यह ३३ साल का अभिनेता !
Reviewed by bollykeeda
on
2:46 AM
Rating:

Post a Comment