इन 5 लोगो से थी श्रीदेवी की कट्टर दुश्मनी, आखिरी नाम जानकार नहीं होगा विश्वास
बॉलीवुड की दुनिया में रिश्तों का खेल चलता रहता है. यहाँ रिश्ते बनते बिगड़ते रहते है. अक्सर लोगो समय की जरूरत को देखकर दोस्ती दुश्मनी बना लेते है. और अक्सर लीड एक्टर एक्ट्रेस के साथ ये देखने को मिलता रहता है. श्रीदेवी के आकस्मिक निधन के बाद उनके फैन्स बेहद निराश है. आज हम आपको उन लोगो के नाम बताने जा रहे है जो कभी श्रीदेवी के कट्टर दुश्मन हुआ करते थे.
1. जया प्रदा
इन दिनों हेरोइनो के बीच 80 के दशक में काफी कांटे की टक्कर थीं यहाँ तक की इनकी दोस्ती कराने के लिए जीतेन्द्र और राजेश खन्ना ने दोनों को मेक उप रूम में बंद कर दिया था लेकिन बाद में देखा की दोनों अलग-अलग कोने में बैठे हुए हैं. लेकिन श्रीदेवी के मरने के बाद जया प्रदा ने कहा की “श्रीदेवी बेहद खूबसूरत और बेहतरीन कलाकार थीं.
2.रामगोपाल वर्मा
श्रीदेवी और रामगोपाल वर्मा के बीच काफी जुबानी जुंग हो चुकी थी. लेकिन निधन के बाद रामगोपाल वर्मा ने बेहद भावुक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा ‘मैं श्रीदेवी को मारने के लिए भगवान से नफरत करता हूं और श्रीदेवी से इसलिए नफरत करता हू्ं क्योंकि वह मर गईं।’ श्रीदेवी की रामू से गहरी दुश्मनी थीं. यहाँ तक की जब श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की तब रामू ने श्रीदेवी को पागल कह दिया.
3.सरोज खान
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर हैं सरोज खान लेकिन माधुरी दीक्षित का डांस स्टाइल इन्हे काफी पसंद था जिसके वजह से श्रीदेवी से सरोज दूरी बनाने लगी. शुरुआत में श्रीदेवी और सरोज खान के बीच अच्छी दोस्ती थी. लेकिन किन्ही कारणों से उनके बीच दूरी आ गई.
4.माधुरी दीक्षित
एक समय ऐसा था जब श्रीदेवी ने माधुरी दीक्षित को काफी कड़ी टक्कर दी थीं और जिसकी वजह से माधुरी को काम फिल्में मिलने लगी थीं यहाँ ताकि ‘नगीना’ में मुख्य किरदार मधिर करनेवाली थीं जो बाद में श्रीदेवी को दे दिया गया.
5. फिल्म पुली के प्रोड्यूसर
श्रीदेवी ने साउथ की फिल्म ‘पुली’ में काम किया था लेकिन इस फिल्म के लिए निर्माता ने श्रीदेवी को 50 लाख की रकम नहीं लौटाई थीं तो श्रीदेवी ने मुंबई पुलिस में इसकी शिकायत भी की थीं. लेकिन निर्माता ने आरोप लगाया की श्रीदेवी को 20 लाख रुपये उलटे मुझे देने हैं.
credits: zimbio
इन 5 लोगो से थी श्रीदेवी की कट्टर दुश्मनी, आखिरी नाम जानकार नहीं होगा विश्वास
Reviewed by bollykeeda
on
3:04 AM
Rating:

Post a Comment