माँ बनने के लिए पति ढून्ढ रहीं हैं राखी सावंत ! सनी को कहा ‘प्रेगनेंट हो गयी, बताया भी नहीं’ ?
मेरे ख्याल से कयामत का दिन नजदीक आ रहा हैं, इसलिए उपरवाले ने राखी सावंत नाम का एक मिसाइल छोड़ दिया हैं, जो कहीं भी जाकर और किसी भी वक्त फुसफुसाने लग रहा है. श्रीदेवी से शुरू हुयी नौटंकी, होली की खलबली के डांस तक जा पहुंची. अब सनी लियॉन के तीन बच्चों से भी राखी की जलन हो रही हैं.
राखी सावंत ने आज दो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किये हैं जिसे देखने के बाद इंसानियत से आपका भरोसा उठ जायेगा और उठकर सारा भरोसा राखी में समा जायेगा. भाई, इतनी अच्छे स्टैंड अप कॉमेडी तो राजू श्रीवास्तव और कपिल शर्मा भी नहीं करते जितना राखी ने इन दो वीडियो में कर दिखाया हैं.
राखी, सनी लियॉन से बच्चा पैदा करने का टिप्स मांग रहीं हैं उन्हें अपने ऊपर नफरत हो रहीं हैं की उन्होंने आज तक एक चूहा भी पैदा नहीं किया और सनी ने तीन बच्चे पैदा कर लिए. लेकिन राखी थोड़ी परेशान हैं की सनी बिना प्रेगनेंट हुए कैसे बच्चा पैदा कर ली. उनके हिसाब से सनी ने किसी बच्चा पैदा करने की प्रतियोगिता में भाग लिया था.
देश या दुनिया को पता चले या नहीं चले लेकिन इतना तो तय हैं की राखी सावंत जैसा ड्रामेबाज कोई और हो नहीं सकता हैं. और कोई होगा तो वह अभी तक पैदा भी नहीं हुआ होगा. शायद राखी ने नौमान खान और दीपक कलाल को भी पीछे छोड़ दिया हैं.
credits: Instagram
माँ बनने के लिए पति ढून्ढ रहीं हैं राखी सावंत ! सनी को कहा ‘प्रेगनेंट हो गयी, बताया भी नहीं’ ?
Reviewed by bollykeeda
on
9:19 AM
Rating:

Post a Comment