2 बच्चों की तलाक़शुदा माँ को डेट कर रहे है, अरबाज़ खान- जानिए आखिर क्यों!
अरबाज़ खान इन दिनों किसी फ़िल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ डेटिंग की वजह से चर्चा का विषय बन चुके है, जी हाँ, सलमान खान के छोटे भाई अरबाज़ पिछले कई समय से एक मॉडल को डेट कर रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिस मॉडल को अरबाज़ डेट कर रहे है उसका नाम येलो मेहरा है जो 2 बच्चों की तलाक़शुदा माँ है। सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान की सो-कॉल्ड गर्लफ्रेंड येलो मेहरा की कुछ फोटोज सामने आई हैं। येलो अक्सर अरबाज खान के साथ पार्टीज और इवेंट्स में नजर आती हैं।
सलमान खान को जब काला हिरण शिकार मामले में दो दिन के लिए जेल में रहे थे। तब भी येलो को उनके घर में आते जाते देखा गया था। और तब ही अरबाज उनको छोडऩे बाहर भी आए थे। अरबाज खान ने 1998 में मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। दोनों का 11 मई 2017 को तलाक हो गया। इन दिनों मलाइका अपने बेटे के साथ सिंगल रह रही है तो वहीं दूसरी ओर अरबाज़ खान अपनी जिंदगी को एक बार फिर से सवारने में लगे हुए है, ख़बर मीडिया में तब फैली जब अरबाज़ ने सोशल मीडिया के जरिए येलो के साथ अपनी रोमेंटिक तस्वीर साझा की थी। येलो मॉडल होने के साथ-साथ डिज़ाइनर भी है और गोवा में अपना रेस्टोरेंट चलाती है।
आप को बता दे की मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज़ अकेले पड़ गए है परन्तु अब उन्हें देखकर लगता है कि जल्द ही वे अपने फैन्स को खुशख़बरी दे सकते है येलो बाय प्रोफेशन एक मॉडल और शेफ हैं। इसके साथ ही वह इंटीरियर डिजाइनिंग का भी काम करती हैं। कुछ वक्त पहले ही उन्हें अरबाज के साथ गोवा में भी देखा गया था।
वहीं एक इंटरव्यू में अरबाज ने कहा था कि वो इन दिनों किसी को डेट कर रहे हैं, हालांकि वो किसे डेट कर रहे हैं उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया था। वहीं कई बार जब इंटरव्यू में अरबाज से येलो के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने ये कहा है कि वे उनकी अच्छी दोस्त हैं।
बात अगर 40 साल की येलो की पर्सनल लाइफ की करें तो वे तलाकशुदा हैं। उन्होंने रेस्त्रां के ओनर और माणिक कॉन्ट्रैक्टर आकाश मिश्रा से शादी की थी हालांकि अब ये कपल साथ नहीं है। येलो का एक बेटा Kaii है जो उनके साथ रहता है।
credits: zimbio
2 बच्चों की तलाक़शुदा माँ को डेट कर रहे है, अरबाज़ खान- जानिए आखिर क्यों!
Reviewed by bollykeeda
on
9:15 PM
Rating:

Post a Comment