शादी करके भी आज अकेली है ये 4 बॉलीवुड एक्ट्रेस, पति की ज्यादतियों का हो चुकी है शिकार
फ़िल्मी जगत में रिश्तों का बनाना और टूटना बना रहता है. बॉलीवुड सितारों के लिए एक से ज्यादा शादी करना कोई बड़ी बात नही है. सनी देओल से लेकर सैफ अली खान तक दो दो शादियाँ कर चुके है. लेकिन इसके लिए कुछ औरतों को बदकिस्मती का शिकार होना पड़ जाता है. आज हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है जो शादी भी कर चुकी है लेकिन आज भी अकेली है. उन्हें उनके पति ने तलाक देकर अकेला छोड़ दिया.
1. मनीषा कोइराला
मनीषा 90 के दशक की सबसे खूबसूरत हीरोइन है. लेकिन मनीषा को नशे की लत थी. और इसी नशे की लत के चलते मनीषा का फिल्मी करियर बर्बाद हो गया और मनीषा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो गयी | इसके बाद मनीषा ने नेपाल के एक बिजनेसमैन से शादी भी की लेकिन उनकी ये शादी केवल 2 साल ही चल सकी | इसके बाद मनीषा ने आज तक शादी नहीं की और वो आज भी अकेली ही है |
2. करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से शादी की थी. संजय इससे पहले भी एक शादी कर चुके थे. करिश्मा से भी इनकी शादी ज्यादा नही चल सकी और आखिर इन्होने तलाक ले लिया. इस शादी के टूटने के बाद करिश्मा दो बच्चो की माँ होने के बाद भी आज अकेली है. अलग होने के बाद करिश्मा ने अपने पति पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था.
3. संगीता बिजलानी
संगीता बिजलानी को सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड भी माना जाता है लेकिन संगीता ने सलमान को छोड़ उस दौर के मशहूर क्रिकेटर अजहरुदीन का दामन थाम लिया था. इस शादी के बाद दोनों का ये रिश्ता साल 2010 में टूट गया | दोनों के तलाक के बाद संगीता आज अकेली है |
4. अमृता सिंह
ये सैफ अली खान की पहली पत्नी है. सैफ अली खान ने इनसे शादी की तब वे इनसे 10 साल छोटे थे. उस समय अमृता एक बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस थी और सैफ अपना करियर के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. दोनों की इस शादी की उम्र भी काफी छोटी ही रही | दोनों के तलाक के बाद सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी कर ली | लेकिन अमृता आज भी अकेली ही है.
credits: zimbio
शादी करके भी आज अकेली है ये 4 बॉलीवुड एक्ट्रेस, पति की ज्यादतियों का हो चुकी है शिकार
Reviewed by bollykeeda
on
9:36 AM
Rating:

Post a Comment