अपने पति को तलाक देकर दूसरी शादी कर चुकी ही ये 5 टीवी एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री में आजकल शादियों का दौर चल रहा है. एक के बाद एक कई एक्ट्रेस हाल ही में शादी कर चुकी है. अनुष्का शर्मा, नेहा धूपिया सोनम कपूर जिनमे से प्रमुख है. बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस भी है जिन्होंने 2 बार शादी की है. करिश्मा कपूर के दोबारा शादी करने की चर्चा अभी मीडिया में चल रही है. ऐसे में आज हम आपको उन टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताएँगे जिन्होंने 2 बार शादी की है. जिन्होंने पहली शादी सफल न होने पर किसी दुसरे जीवनसाथी पर भरोसा करने का फैसला किया.
1.गुंजन वालिया
ये एक प्रसिद्ध भारतीय टीवी अभिनेत्री हैं जिन्हें “कुछ अपने कुछ पराये” सीरियल में लीड रोल के लिए पहचाना जाता है. इनकी पहली शादी सचिन वर्मा से हुई थी. लेकिन किन्ही कारणों से उनके बीच अनबन शुरू हो गई और दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया. उनसे तलाक के बाद 2015 में इन्होने विकास मानकलता से शादी की है.
2.रुचा गुजराती
इनकी पहली शादी मितुल शांघ्वी से हुई थी. उनसे तलाक के बाद इन्होने विशाल जैसवाल से शादी कर ली.
3.चाहत खन्ना
इन्होने कबूल है सीरियल में निदा का किरदार निभाया था. इनकी पहले पति भारत नर्सिंघानी थे. अब इन्होने फरहान मिर्ज़ा से शादी कर ली है.
4.श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी को एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से घर घर में पहचान मिली थी. ये टीवी की एक फेमस एक्ट्रेस है. इन्होने पहली शादी एक्टर राजा चौधरी से की थी जिससे इन्हें एक बेटी भी है. लेकिन इन्होने राजा चौधरी पर तलाक लेते समय कई गंभीर आरोप लगाये थे. और उनसे तलाक लेकर इन्होने अभिनव कोहली से शादी कर ली है.
5.तनाज़ ईरानी
तनाज़ ईरानी की पहली शादी फरीद करीम से हुई थी. लेकिन अब इन्होने बख्त्यार ईरानी से शादी कर ली है.
credits: zimbio
अपने पति को तलाक देकर दूसरी शादी कर चुकी ही ये 5 टीवी एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें
Reviewed by bollynews
on
8:36 PM
Rating:

Post a Comment