सोनम के रिसेप्शन पर पहुंचे सलमान खान, लेकिन इस अभिनेता को नही आये रास
मंगलवार को मुंबई के बांद्रा स्थित हुई सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी में बॉलीवुड के सभी दिग्गज सितारों ने शिरकत की. यह शादी सिख रीती रिवाज से हुई थी. शादी दिन में संपन्न हुई और शाम को एक पांच सितारा होटल में शादी का रिसेप्शन रखा गया. ये शादी मुंबई में सोनम की आंटी कविता सिंह के पुश्तैनी बंगले रॉकडेल में पंजाबी रीती रिवाजो से संपन्न हुई. शादी का रिसेप्शन मुंबई के ‘द लीला’ होटल में रखा गया.
शादी में पुरे कपूर खानदान के अलावा बच्चन परिवार और बाकी सितारे भी पहुंचे. लेकिन सभी की निगाहे भाईजान सलमान खान पर टिकी हुई थी. वे यहाँ अपनी आगामी फिल्म ‘रेस 3’ की कास्ट के साथ आए. जहाँ एक तरफ सलमान की मौजूदगी से शादी में आए मेहमान से लेकर मीडिया तक हर कोई खुश था तो वहीँ एक व्यक्ति ऐसा भी था जिसे सलमान के सामने आने में या उनसे नज़रे मिलाने में शर्म आ रही थी. उन्हें देख ऐसा लगा मानो वो सलमान के आने से खुश नहीं हैं.
यह अभिनेता सोनम कपूर के भाई अर्जुन कपूर है. गौरतलब है की दोनों के रिश्ते कुछ ठीक नही चल रहे है.. दोनों के रिश्तों में काफी खटास आ चुकी हैं. और यह बात सोनम के रिसेप्शन पर साफ़ साफ देखने को मिली. दोनों का जब आमना सामना हुआ तो दोनों एक दुसरे से नजरे चुराते नजर आये. इसी घटना का एक विडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में साफ़ दिखाई दे रहा हैं कि आज कि तारीख में भी सलमान और अर्जुन एक दुसरे को पसंद नहीं करते हैं.
सलमान जैसे ही रिसेप्शन में एंट्री मारते हैं तो वो सपने पहले कैटरीना कैफ से मिलते हैं. कैटरिना के पास ही अर्जुन कपूर और बोनी कपूर खड़े दिखाई देते हैं. ऐसे में अर्जुन और सलमान दोनों ही एक दुसरे के सामने आने से बचते हैं. उधर बोनी कपूर जब सलमान से मिलते हैं तो वे सलमान के माथे पर किस भी करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सलमान और बोनी एक दुसरे के काफी करीबी हैं. जब बोनी आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे तो सलमान ने उनकी फिल्म ‘नो एंट्री’ में बिना फीस लिए काम किया था.
हालाँकि खबरे तो ये भी थी कि अर्जुन सलमान से बिगड़े रिश्ते सुधारना चाहते है लेकिन कोई बात नहीं बन पा रही हैं. दरअसल सलमान अर्जुन से इसलिए खफा हैं क्योंकि उन्ही की वजह से उनके भाई अरबाज खान और भाभी मलाइका अरोड़ा का तलाक हुआ था. उस दौरान अर्जुन और मलाइका के बीच काफी नजदीकियाँ आ गई थी. इस बात का पता सलमान को भी चल गया था. बाद में बोनी कपूर ने अर्जुन को मलाइका से दूरियां बनाने के लिए कहा. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और अरबाज व मलाइका का तलाक हो गया. इससे पहले अर्जुन कपूर सलमान की बहन अर्पिता को भी डेट कर चुके है.
credits: zimbio
सोनम के रिसेप्शन पर पहुंचे सलमान खान, लेकिन इस अभिनेता को नही आये रास
Reviewed by bollykeeda
on
5:02 AM
Rating:

Post a Comment