एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की वजह से बंद हो जाएगा सोनी चैनल का ये शो, क्लिक कर जानिए पूरी सचाई!
दोस्तों टीवी पर आने वाले कई ऐसे सिरिअल है जो दर्शको को पसंद नही आते है ऐसे में चैनल शो को बंद करना पड़ता हैऐसा ही एक टीवी शो है जो बहुत जल्द बंद होने वाला है। बता दें रिश्ता लिखेंगे हम नया शो पहले भी विवादों में घिरा था।इस शो की शुरुआत सबसे पहले पहरेदार पिया के नाम से हुई थी. इसमें शो की कहानी में 18 साल की लड़की की शादी 9 साल के लड़के से होती है। शो की ये कहानी ऑन एयर होते ही विवादों में घिर गई थी. 17 नवंबर , 2017 को शुरू हुआ तो इसको लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी और लोेग इसे विवादित शो ‘पहरेदार पिया की’ का सीक्वल बता रहे थे। जिसको लेकर इसका सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध हुआ था। अब आखिरकार यह शो बंद होने ही जा रहा है।
टीवी के कई ऐसे शोज़ है जिनमे बोरियत के अलावा कुछ नहीं होता। जी हाँ, कई ऐसे शोज़ जिनमे बोरियत ही भरी होती है और इस वजह से दर्शक उन्हें देखना पसंद नहीं करते। ऐसे में कुछ समय पहले आया शो ‘पहेदार पिया की’ दर्शको को बिलकुल पसंद नहीं आया और दर्शको की डिमांड पर शो को बंद कर दिया गया।
उसके बाद शो को रिप्लेस कर नया शो आया जिसका नाम है ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ यह शो भी दर्शको को रास नहीं आ रहा है और लगातार शो की टीआरपी घटती ही जा रही हैं।
आपको बता दें कि यह शो सोनी चैनल पर आता है और शो में दिया और रतन की प्रेम कहानी दिखाई गई है जिसे लोगों ने पसंद नहीं किया। शो को बंद करने का फैसला ले लिया गया है जो जल्द ही हो जाएगा। शो में आने वाले ट्विस्ट को भी लोग नहीं पसंद कर रहे हैं और यहीं वजह है कि जल्द ही शो को बंद किया जाने वाला है। जी हाँ, शो के ऑफ़ एयर होने कि बात सामने आ गई हैं। शो में इन नजर आने वाली दिया कि प्रेग्नेंसी के बाद शो को बंद कर दिया जाएगा और वह एपिसोड शो का आखिरी एपिसोड होगा। शो में अभी को दिया कि प्रेग्नेंसी का इंतज़ार हैं क्योंकि उसके बाद शो बंद हो जाएगा। दिया के माँ बनते ही शो की एंडिंग हो जाएगी।
टीवी शो ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ बंद होने जा रहा है। लेकिन क्या आप जातने हैं कि जाते जाते भी यह शो अपने दर्शकों को एक बहुत बड़ी खुशखबरी देकर जा रहा है। जिसको जानकर दर्शक हैरान रह जाएंगे। दरअसल, 25 मई कोई यह शो आखिरी बार ऑनएयर होगा। इस दौरान ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। क्योंकि शो मेकर्स जाते-जाते अपने दर्शकों को दिल नहीं दुखना चाहते। ऐसे में शो मेकर्स ने इस शो को अच्छे नोट पर खत्म करने का फैसला लिया है। यानी हैप्पी एंडिंग करना चाहते हैं ताकि हमेशा ये शो दर्शकों के जहन में बना रहे।
credits: zimbio
एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की वजह से बंद हो जाएगा सोनी चैनल का ये शो, क्लिक कर जानिए पूरी सचाई!
Reviewed by bollykeeda
on
12:36 AM
Rating:

Post a Comment