आखिर क्यों हर हफ्ते सेट मैक्स पर दिखाई जाती है फिल्म सुर्यवंशम? ये है वजह
अगर आप फिल्मे देखने के जरा भी शौक़ीन है तो आपने अमिताभ बच्चन की फिल्म सुर्यवंशम जरुर देखि होगी.यह फिल्म 1999 में रिलीज़ हुए थी और इसे रिलीज़ हुए पुरे 19 साल हो चुके है. इस फिल्म को टेलीविज़न चैनल सेट मैक्स पर इतनी बार दिखाया जा चूका है की इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम बनते है. लगभग हर हफ्ते यह फिल्म सेट मैक्स पर प्रसारित होती है. लेकिन क्या आप जानते है की इस खास एक फिल्म को आखिर टीवी पर इतनी बार क्यों दिखाया जाता है?
इसे लेकर दो तरह की वजह बताई जा रही है. एक तो ये कि जिस साल फिल्म रिलीज हुई थी, उसी साल मैक्स चैनल को लॉन्च किया गया था। दोनों को एक जैसा समय इंडस्ट्री में होता जा रहा है। इसलिए चैनल के अधिकारियों का फिल्म से भावनात्मक लगाव है।
दूसरी वजह है कि चैनल ने इस फिल्म के अधिकार 100 सालों के लिए खरीदे हैं। इसलिए इसे कभी भी दिखाने पर किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं है।
लेकिन इसे इतनी बार दिखाया जा चूका है की दर्शक सोशल मीडिया पर इसे बहुत ट्रोल करते है. फिल्म ‘सूर्यवंशम’ के 19 साल पूरे होने पर भी बिग बी ने एक फैन के ट्वीट को री-ट्वीट किया, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है।
एक फैन ने ट्रोल करते हुए लिखा, ‘ये टीवी पर इतना आती है कि एक बार इंसान अपने बाप का नाम भूल जाए लेकिन हीरा ठाकुर का कभी नहीं भूलेगा’। फिल्म को लेकर यूजर्स के अलग-अलग कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’ जब तक सोनी मेक्स चैनल रहेगा सूर्यवंशम मूवी चलती रहेगी।’
credits: zimbio
आखिर क्यों हर हफ्ते सेट मैक्स पर दिखाई जाती है फिल्म सुर्यवंशम? ये है वजह
Reviewed by bollykeeda
on
4:07 AM
Rating:

Post a Comment