नीता अम्बानी ने खरीदी है नयी कार, कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होश
मुकेश अम्बानी हिंदुस्तान के सबसे अमीर शख्स है. उनके परिवार में उनके अलावा उनकी पत्नी एक बेटा और एक बेटी है. उनके बेटे और बेटी ने हाल ही में सगाई की है. और जल्द ही वे शादी करने वाले है. मुकेश अम्बानी की पत्नी का नाम नीता अम्बानी है और वे हमेशा सुर्ख़ियों में रहती है. कहते हैं इंसान की पहचान उसके जूतों से होती है और नीता अंबानी इस बात को बहुत गंभीरता से लेती दिखाई देती हैं. वे दुनिया के सबसे बहेतरीन ब्रांड्स पेड्रो गार्सिया, जिम्मी चू, पेलमोड़ा, मार्लिन ब्रांड के जूते पहने अक्सर दिखाई देती है.
नीता सोशल लाइफ में काफी एक्टिव है और हर जगह अलग लुक में दिखाई देती है. हर फंक्शन के लिए ड्रैस से मैच करते उनके सेंडल्स की कीमत लगभग 1 लाख रूपए से शुरू होती है. मिसेज अंबानी के हाथ में सजने वाली घड़ी भी खास विश्व प्रसिद्ध ब्रांड्स से होती हैं. इनमें बुल्गारी, कार्टियर, राडो, गुसी, केल्विन केलिन और फोसिल शामिल हैं.
इन ब्रॉन्ड्स की घडियों की रेंज डेढ़ से दो लाख रूपए से तो शुरू होती है. हाल ही में सूत्रों से पता चला है की नीता अम्बानी ने एक और नायाब चीज खरीदी है. नीता अम्बानी ऑडी का स्पेशल एडिशन Audi A9 Chameleon खरीदी है ये एक स्पेशल एडिशन जिसकी कुछ ही यूनिट बाजार में उतारी गयी है. ये कार इंडिया में उपलब्ध भी नही है. इस कार को USA से इम्पोर्ट किया गया है.
इस कार की USA में कीमत 90 करोड़ रूपये है अब इम्पोर्ट करने के बाद इसकी कीमत 100 करोड़ रूपये हो गयी है. नीता अम्बानी ने ये कार अपने लिए ऑफिस आने जाने के लिए ली है. यह बेहद ही ताकतवर और दुनिया की सबसे लक्ज़री कार में से एक है. कंपनी ने सिर्फ चुनिन्दा ग्राहकों को ही ये कार दी है. और इसकी कुछ ही यूनिट बनाई जाएँगी.
credits: zimbio
नीता अम्बानी ने खरीदी है नयी कार, कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होश
Reviewed by bollykeeda
on
12:20 AM
Rating:

Post a Comment