करीना कपूर की ड्रेस देख गुस्सा हुए सैफ, कहा अभी बदलो !
बेगम करीना कपूर खान इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘वीर दी वेडिंग’ के प्रमोशन में खूब व्यस्त हैं इस दौरान वो तरह-तरह के कपडे पहनकर दिख रहीं हैं. इन तस्वीरों में करीना खूबसूरत लग रहीं हैं कुछ दिन पहले इसी फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने कपडे की वज़ह से ट्रोल हुयी थीं अब करीना कपूर की इस ड्रेस को देख सैफ अली खान भी भड़क गए और इसे बदलने को कहा.
भास्कर में छपी खबर के अनुसार जब सैफ अली खान ने करीना को इस ड्रेस में देखा तो कहा,’तुमने ये क्या पहन रखा है? जाओ कपड़े बदलकर आओ’।
करीना ने बताया कि जब उन्होंने सैफ को इवेंट की फोटो दिखाई तो उन्होंने कहा ये अच्छी ड्रेस है। लेकिन बाद में जब करीना ने इवेंट की तस्वीर दिखाई तो सैफ ने कहा ये तो अच्छा हैं.
‘वीरे दी वेडिंग’ के डायरेक्टर हैं शशांक घोष और फिल्म १ जून को रिलीज़ हो रहीं हैं. इस फिल्म में करीना कपूर के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया लीड रोल में है। इन दिनों चारों एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। शिखा तलसानिया, कॉमेडियन टीकू तलसानिया की बेटी हैं.
credits: zimbio
करीना कपूर की ड्रेस देख गुस्सा हुए सैफ, कहा अभी बदलो !
Reviewed by bollykeeda
on
10:31 AM
Rating:

Post a Comment