KBC के एक एपिसोड का 3 करोड़ लेंगे अमिताभ, पिछली बार हुई थी 200 करोड़ में डील!
टीवी का फैमस रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार फिर से टेलीविजन पर वापसी करने जा रहा है। इस बार भी इस सीजन को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का यह 10वां सीजन होगा। हर बार यह शो न केवल टीआरपी बल्कि बिग बी की फीस की वजह से भी चर्चा में रहता है। खबरों की मानें तो इस सीजन में बिग बी हर एपिसोड के लिए पहले से ज्यादा पैसे फीस ले रहे हैं।
आप को बता दे की ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 9वें सीजन की बात करें तो बिग बी और मेकर्स के बीच 200 करोड़ की डील हुई थी। पिछले सीजन में कुल 75 एपिसोड थे ऐसे में पर एपिसोड अमिताभ की फीस 2.6 करोड़ रु. थी। इस बार वे हर एपिसोड की 3 करोड़ रु. फीस चार्ज करेंगे हालांकि अभी तक इस बार टोटल कितने एपिसोड होंगे इसका खुलासा नहीं किया जा सका है। रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2018 को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 10 सीज़न ऑन एयर हो जाएगा।
जानकारी के मुताबिक इस बार अमिताभ बच्चन हर एपिसोड के लिए 3 करोड़ फीस लेंगे। हालांकि इस बार कितने एपिसोड होंगे इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 10वां सीजन अगस्त में ऑनएयर होगा। KBC का 9 सीजन सिर्फ 10 हफ्तों तक ही चलाया गया था । अमिताभ बच्चन के स्टारडम की वजह से इसे दर्शकों ने पॉजिटिव रिसपॉन्स दिया था ।साल 2000 में शुरू हुए इस गेम शो की टीआरपी आसमान छूती है । 18 साल से जब भी ये शो टेलीकास्ट होता है, जबरदस्त टीआरपी बटोरता है ।
credits: zimbio
KBC के एक एपिसोड का 3 करोड़ लेंगे अमिताभ, पिछली बार हुई थी 200 करोड़ में डील!
Reviewed by bollykeeda
on
4:38 AM
Rating:

Post a Comment