10 साल से ज्यादा साथ रहने के बाद भी तलाक लेकर अलग हो गए ये 7 टीवी सेलेब्रिटी
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शादियों का टूटना आजकल आम बात हो चुकी है. अक्सर अपनी शादी असफल होने पर कपल तलाक लेकर दूसरी शादी कर लेते है. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि साथ रहते रहते कपल एक दुसरे को समझने लगता है और साथ वक़्त बिताने पर शादियों को टूटने का रिस्क कम ही रहती है. लेकिन आज हम आपको टीवी इंडस्ट्री के कुछ ऐसे जोड़ों से मिलवाने जा रहे है जिन्होंने 10 साल से भी ज्यादा समय तक साथ निभाने के बाद भी एक दुसरे से अलग होने का फैसल कर लिया. इन्होने एक दुसरे के साथ बहुत लम्बा समय बीतने के बावजूद तलाक ले लिया.
1.अयूब खान – निहारिका
ये जोड़ी उतरन सीरियल से मशहूर हुई थी. मशहूर अयूब खान और उनकी पत्नी निहारिका ने 2016 में तलाक लिया था. उन्होंने 16 साल बाद अपनी पत्नी को तलाक दे दिया.
2.किरण कार्माकर- रिंकू धवन
कहानी घर घर की शो के सेट पर मिले इन दोनों एक्टर्स ने 15 साल एक दुसरे का साथ निभाने के बाद एक दुसरे को तलाक देने का फैसला किया.
3.डेलनाज़ ईरानी – राजीव पॉल
14 साल साथ रहने के बाद डेलनाज़ और राजीव पॉल अलग हो गए थे, उनके डाइवोर्स की वजह उनके झगड़े थे
4.अचिंत कौर – मोहन कपूर
16 साल तक लिव-इन में रहने के बाद ये दोनों 2015 में अलग हो गए
5.रघु राम – सुगंधा
रघु राम अपने शो रोडीज के लिए फेमस है. इन्होने 10 साल साथ रहने के बाद अपनी पत्नी को तलाक दे दिया.
6.संजीव सेठ – रेशम टिपनिस
11 साल की शादी के बाद ये दोनों एक्टर्स 2004 में अलग हो गए
7.तनाज़ ईरानी – फरीद करीम
तनाज़ ने धर्म बदल कर फरीद से शादी की थी, इन दोनों की शादी 10 साल ही चली फिर तनाज़ ने बख्तियार ईरानी से शादी कर ली
credits: zimbio
10 साल से ज्यादा साथ रहने के बाद भी तलाक लेकर अलग हो गए ये 7 टीवी सेलेब्रिटी
Reviewed by bollykeeda
on
8:52 AM
Rating:

Post a Comment