अपने रियल लाइफ पति को तलाक दे चुकी है ये 10 खूबसूरत टीवी एक्ट्रेस
आजकल स्टारडम के मामले में टीवी अभिनेत्रियाँ भी किसी से कम नही है. बॉलीवुड की तरह आज टीवी इंडस्ट्री भी काफी आगे बढ़ चुकी है. टीवी अभिनेत्रियाँ खूबसूरत में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को टक्कर देती है. इन एक्ट्रेस की फिटनेस देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है. इन पर उम्र का कोई असर नही दीखता है. आज हम आपको उन टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताएँगे तलाकशुदा है. इनकी खूबसूरत को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है की ये कभी शादी भी कर चुकी है.
1 . श्वेता तिवारी
टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से भारत के हर एक घर में जगह बनाने वाली अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने साल 1992 में राजा चौधरी से शादी की थी। लेकिन श्वेता ने राजा चौधरी को तलाक दे दिया. इन्होने राजा पर गंभीर आरोप लगाये थे. जिसके बाद श्वेता ने साल 2013 में अभिनेता अभिनव कोहली से शादी की थी। आज वह दो बच्चो रेयांस और पलक की मां हैं। श्वेता आज भी बेहद ही खूबसूरत और बोल्ड दिखती हैं। श्वेता की बड़ी बेटी भी बेहद खूबसूरत है और बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रही है.
2 . जेनिफर विंगेट
कुसुम, बेपनाह और कसौटी ज़िन्दगी की जैसी मशहूर सीरियलों में अभिनय कर चुकी टीवी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने साल 2012 टीवी और बॉलीवुड अभिनेता करन सिंह ग्रोवर से शादी रचाई थी। लेकिन, दो साल के बाद साल 2014 में यह कपल एक दूसरे से अलग हो गया था। करन से जुदा होने के बाद जेनिफर ने अब तक दूसरी शादी नहीं की हैं। जबकि करण ने बिपाशा बासु से शादी कर ली. ये करण की तीसरी शादी है.
3 . दीपिका कक्क्ड़
टीवी सीरियल ससुराल सिमर का मे नजरआई अभिनेत्री दीपिका कक्क्ड़ ने साल 2013 रौनक मेहता से शादी की थी। जिसके बाद साल 2015 में दीपिका रौनक से अलग हो गई थी। रौनक से जुदा होने के बाद दीपिका ने इसी साल 2018 अभिनेता सोएब इब्राहिम से निकाह किया था। दीपिका आज भी खूबसूरत और बोल्ड दिखती हैं।
4 . रश्मि देसाई
ये टीवी की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री है. उतरन और दिल से दिल तक जैसी धारावाहिकों में अभिनय कर चुकी गुजराती अभिनेत्री रश्मि ने अपने BF नंदिश सिंही से साल 2012 में विवाह रचाया था। लेकिन, साल 2015 में रश्मि नंदसिंह से से तलाक ले लिया.
5 . डिम्पी गांगुली
डिम्पी भी टीवी दुनिया का एक जाना माना चेहरा हैं। उन्होंने साल 2010 में अभिनेता राहुल महाजन से विवाह किया था। लेकिन साल 2015 में डिम्पी राहुल से जुदा हो गई थी। राहुल से अलग होने के बाद डिम्पी ने उसी साल अभिनेता रोहित रॉय से शादी कर ली थी। आज वह एक बच्चे की मां भी बन गई हैं। इन पर उम्र का असर बिलकुल नही दीखता और ये आज भी बेहद फिट है.
6. काम्या पंजाबी
काम्या पंजाबी और बंटी नेगी की शादी 2003 में हुई थी। परंतु शादी के 10 साल बाद 2013 में ये एक दूसरे से अलग हो गए।
7. रुचा गुजराती
रुचा गुजराती और मितुल सांगवी की शादी 2010 में हुई थी। परंतु इनका रिश्ता भी कुछ अधिक समय तक नहीं चल सका। और 2013 में इनका तलाक हो गया।
8. श्रद्धा निगम
टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर की पहली शादी श्रद्धा निगम के साथ 2008 में हुई थी। लेकिन मात्र एक साल से भी कम समय में इन दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. गौरतलब है की करण अब टीवी एक्ट्रेस बिपाशा बासु के पति है.
9. दलजीत कौर भनोट
दलजीत कौर भनोट की शादी 2009 में शालीन भनोट के साथ हुई थी। शुरू में सब कुछ ठीक ही रहा लेकिन धीरे धीरे चीजे बिगड़ने लगी और 6 साल बाद ये दोनों अलग हो गए. 2015 में आखिर इनका रिश्ता टूट गया.
10. सारा खान
विदाई और ससुराल सिमर का जैसे सुपरहिट सीरियल में काम कर चुकी सारा खान की शादी 2010 में अली मर्चेंट के साथ हुई थी। लेकिन इनका रिश्ता भी बिलकुल नही चला और मात्र एक साल बाद ये दोनों अलग हो गए.
credits: zimbio
अपने रियल लाइफ पति को तलाक दे चुकी है ये 10 खूबसूरत टीवी एक्ट्रेस
Reviewed by bollykeeda
on
10:03 AM
Rating:

Post a Comment