सगाई करने के बाद भी जुदा हो गए ये 5 बॉलीवुड कपल्स, नहीं पहुँच पाई शादी तक बात
बॉलीवुड स्टार्स के बीच अफेयर्स की खबरें तो रोज आती रहती है. अक्सर फिल्म के सेट पर रोमांस करते करते हीरो हीरोइन रियल लाइफ में एक दुसरे के दिवाने हो जाते है. लेकिन अक्सर देखा जाता है ये प्रेम कहानियाँ अक्सर फिल्मो की तरह अधूरी रह जाती है. आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ कपल्स के बारे में बताने जा रहे है जिनकी प्रेम कहानी की खूब चर्चा हुई, सगाई तक बात पहुंची कुछ की सगाई भी हुई लेकिन फिर भी इनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई. और इनकी शादी नही हो पाई.
1. विवेक ओबेरॉय- गुरप्रीत गिल
विवेक फिल्मो में अपनी एक्टिंग के लिए कम और सलमान खान से दुश्मनी के लिए ज्यादा फेमस है. लेकिन आज हम बात विवेक और गुलप्रीत के अफेयर की करने जा रहे है. विवेक और गुरप्रीत एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और बात सगाई तक आ पहुंची थी मगर अचानक से दोनों अलग हो गए। लेकिन इनके अलग होने की वजह सामने नही आई.
2. साजिद खान – गौहर खान
साजिद एक फेमस फिल्म डायरेक्टर है. इन्होने कई शानदार कॉमेडी फिल्मे बनाई है. गौहर खान और साजिद खान ने सगाई भी कर ली थी और जल्द शादी भी करने वाले थे मगर शादी के कुछ समय पहले ही दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए।
3. अभिषेक बच्चन – करिश्मा कपूर
ये बॉलीवुड का सबसे चर्चित रिश्ता है. अभिषेक बच्चन और करिश्मा की बड़े ही धूमधान से सगाई हो गई थी. लेकिन सगाई के कुछ समय बाद दोनों में कुछ अनबन हो गई और ये अलग हो गए. खबर है की करिश्मा की माँ को ये रिश्ता पसंद नही था जिस वजह से उनके दबाव में करिश्मा ने ये सगाई तोड़ी थी.
4. अक्षय कुमार – रवीना टंडन
अक्षय कुमार ने राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी की है. लेकिन कभी फिल्मो में साथ काम करते करते ये रवीना टंडन को दिल दे बैठे थे. बात सगाई और शादी तक जा पहुंची थी मगर अचानक ही रवीना को अक्षय कुमार के दूसरे अफ़ेयर के बारे में पता चल गया और रवीना टंडन और अक्षय कुमार अलग हो गए।
5. सलमान खान – संगीता बिजलानी
संगीता बिजलानी को सलमान खान का पहला प्यार कहा जाता है. ये वो दौर था जब सलमान बॉलीवुड में नए थे लेकिन संगीता के फेमस एक्ट्रेस थी. सलमान खान और संगीता बिजलानी की प्रेम कहानी सगाई और शादी तक जा पहुंची थी और बॉलीवुड में खबरें आ रही थी की जल्द ही सलमान खान और संगीता बिजलानी शादी करेंगे. मगर दोनों अचानक अलग हो गए और आज तक इनके अलग होने की वजह सामने नहीं आई.
credits: zimbio
सगाई करने के बाद भी जुदा हो गए ये 5 बॉलीवुड कपल्स, नहीं पहुँच पाई शादी तक बात
Reviewed by bollykeeda
on
9:31 PM
Rating:

Post a Comment