बॉलीवुड का ये सुपरस्टार करता था जूही चावला से बेपनाह प्यार , सेट पर कर दिया था प्रपोज़!
90 के दशक में जूही जावला लाखो दिलो की धड़कन हुआ करती थी । मासूम मुस्कुराहट और नटखट अदाओं से सबको दिवाना बनाने वाली उस समय पर फिदा होने वालों की लिस्ट काफी लंबी हुआ करती थी। सही कहा जाए तो अपने समय में करोड़ों दिलों की धड़कन थी। जूही चावला ने ‘डर’, ‘कयामत से कयामत तक’, ‘हम हैं राहीप्यार के’ और ‘यस बॉस’ जैसी फिल्मों में जबरदस्त रोल निभाया है। जूही चावला को आज भी हर उम्र के दर्शक पसंद करते हैं।
बता दें कि जहां जूही पर मरने वालों की संख्या लाखों करोड़ों में है। उन्ही दिवानों में एक और नाम शामिल है और वो नाम है इमरान खान का। इमरान खान को था मामूजान आमिर की हीरोइन से प्यार। इमरान फिल्म कयामत से कयामत की शूटिंग के दौरान जूही चावला पर लट्टू हो गए थे। आपको ये सुन कर हंसी भी आएगी कि इमरान को लगने लगा कि काश मामा की जगह मैं होता फिल्म का हीरो।
कयामत से कयामत तक में आमिर खान के बचपन का रोल इमरान को ही मिला था। फिल्म में जूही को देखते ही लिटिल इमरान के लिटिल दिल में बस गई।यहां तक कि इमरान ने तो जूही चावला को प्रपोज भी कर दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक इंटरव्यू में इमरान ने अपने बचपन के प्यार का खुलासा तक दिया था। इमरान ने कहा, ‘मैं जब बड़ा हो रहा था तब जूही चावला पर मेरा क्रश था।
बता दे की की इमरान ने बताया की फिल्म कयामत से कयामत तक में वो मुझे बहुत अच्छी लगी और मैंने तो उन्हें प्रपोज भी कर दिया था। दिलचस्प बात तो यह है कि तब इमरान करीब चार साल के थे । इमरान जूही को इतना पसंद करते थे कि एक बार फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने जूही को एक रिंग भी दे दी और उनसे कह दिया था कि वह उन्हें बहुत पसंद करते है और उनसे शादी करना चाहते हैं, जूही मासूम से इमरान के प्यार को देखकर उन्होंने वो रिंग रख ली थी ।
credits: zimbio
बॉलीवुड का ये सुपरस्टार करता था जूही चावला से बेपनाह प्यार , सेट पर कर दिया था प्रपोज़!
Reviewed by bollykeeda
on
6:54 AM
Rating:

Post a Comment