इतने करोड़ की सम्पति के मालिक है तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आत्माराम तुकाराम भिड़े, क्लिक कर देखे!
टेलीविज़न के सबसे लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता’ को हर कोई पसंद करता है आप को बता दे की लगभग 10 साल से चल रहे इस सीरियल के हर किरदार को लोग बहुत पसंद करते है और जानते है। यही वजह है कि इतने समय के बाद भी यह सीरियल आज भी टीवी पर सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक है लेकिन आज हम इस सीरियल से जुड़े सबसे लोकप्रिय व महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे गोकुलधाम के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिडे के सम्पति के बारे में आपको बताने वाले हैं।
आपको बता दें आत्माराम तुकाराम भिडे का असली नाम मन्दार चंदवादकर है 27 जुलाई साल 1976 को मुंबई में जन्मे मन्दार चंदवादकर इंजीनियर है लेकिन एक्टिंग के प्रति अपने प्यार की वजह से नोकरी छोड़ मन्दार चंदवादकर अभिनय के क्षेत्र में आ गए थे। जिसके बाद मन्दार चंदवादकर ने बहुत सारी मराठी फिल्मों व टीवी सीरियल्स में काम किया था लेकिन मन्दार चंदवादकर को असली पहचान सब टीवी के सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सेक्रेटरी के किरदार आत्माराम तुकाराम भिडे से मिली है।
यदि इनकी कुल सम्पति की बात करे तो यह कुल 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की सम्पति के मालिक है वही आत्माराम तुकाराम भिडे यानी मन्दार चंदवादकर टीवी सीरियल में एक एपिसोड के लिए 45 हज़ार रुपए प्रति एपिसोड फीस लेते है। मन्दार बहुत सी लग्ज़री कारो के भी मालिक है मन्दार चंदवादकर ने बहुत से अवार्ड समारोह में भी अपने अभिनय के जलवे बिखेरे है।
credits: zimbio
इतने करोड़ की सम्पति के मालिक है तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आत्माराम तुकाराम भिड़े, क्लिक कर देखे!
Reviewed by bollykeeda
on
9:58 PM
Rating:

Post a Comment