बॉलीवुड के ये 5 खतरनाक किरदार, जिन्हें देखकर लोगों के उड़ जाते है होश, सिनेमा हाल में फिल्म देखने में छूट गये थे पसीने!
बॉलीवुड की फिल्मों में आपने कई तरह किरदार देखे होंगे लेकिन किसी भी फिल्म में एक नायक और खलनायक का रोल ख़ास होता है। ये किरदार अपनी एक अलग छवि छोड़ जाते हैं, जोकि अपने आप में ही एक बड़ी होती है। इन किरदारों में कुछ किरदार हॉरर के होते हैं, तो कुछ सीरियल किलर के होते हैं। कुल मिलाकर जो भी किरदार डराने वाले होते हैं, वो अक्सर डराने की कला में पास हो जाते हैं। उनका अलग अंदाज दर्शकों के बीच हिट हो जाता है। आज आपको कुछ ऐसे विलेन किरदारों के बारे में बताने जा रहे है जिनको देख कर लोगो के पसीने छुट गए थे, जिनको लोग आज भी याद करते है। आईये जानते है उन किरदारों के बारे में।
1. फिल्म संघर्ष – लज्जा शंकर
बॉलीवुड फिल्म संघर्ष में आशुतोष राणा ने लज्जा शंकर का का किरदार निभाया था, जो की बहुत ही खतरनाक था। लज्जा शंकर फिल्म संघर्ष का एक ऐसा किरदार था। जिससे हर कोई डर गया था।इस फिल्म में प्रीति जिंटा और अक्षय कुमार थे।
2. फिल्म त्रिमूर्ति – खोखा सिंह
बॉलीवुड फिल्म त्रिमूर्ति में अभिनेता मोहन आगाशे ने खोखा सिंह का किरदार निभाया था, फिल्म में जैकी श्रॉफ , अनिल और शाहरूख भी मुख्य भूमिका में था। अजीब सा दिखने वाला खोखा सिंह आज भी बच्चो को डराता है। जब यह फिल्म आई थी, तो खोखा सिंह को खूब पसंद किया था।
3. फिल्म मकड़ी – मकड़ी
फिल्म मकड़ी में मकड़ी के रोल शबाना आज़मी नजर आई थी, फिल्म मकड़ी में चुड़ेल का किरदार बहुत ही खतरनाक था।इस फिल्म में चुड़ेल के किरदार को देखकर हर कोई डर जाता है। बात यही तक नहीं है, बल्कि सिनेमाघरोंं में देखने वाले लोगोंं के पसीने छूट गये थे। इस फिल्म को लोग काफी समय तक भूल नही पाए थे।
4. फिल्म मर्डर2 – धीरज पाण्डेय
फिल्म मर्डर-2 में इमरान हाश्मी और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में नज़र आये थे, इनके साथ फिल्म के मेन विलेन के रोल में धीरज पाण्डेय के रोल में प्रशांत नारायणन नजर आये थे , फिल्म में नीरज पांडेय का किरदार काफी डरावना था। नीरज पांडेय सीरियल किलर की भूमिका में था, जोकि लड़कियों को मारने का काम करता था। और उसे उनकी चीखे सुननी बहुत अच्छा लगता है, ऐसे में धीरज पण्डे सीरियल किलर के तौर पर लड़कियों का मर्डर करता था।
5. फिल्म रमन राघव – रमन राघव
बॉलीवुड के फैमस अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपने अभिनय से सभी के दिलो को जीत लिया है। फिल्म रमन राघव में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के किरदार से तो हर कोई डर गया था। जी हां, इस फिल्म मेंं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने रमन का किरदार निभाया था। रमन का किरदार बहुत ही ज्यादा अजीब और डरवाना था, जिसकी वजह से लोग इन्हें देखकर डर गये थे।
बॉलीवुड के ये 5 खतरनाक किरदार, जिन्हें देखकर लोगों के उड़ जाते है होश, सिनेमा हाल में फिल्म देखने में छूट गये थे पसीने!
Reviewed by bollynews
on
7:44 AM
Rating:

Post a Comment