Sacred Games के इस डायलॉग से हो गया था नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर केस, हाईकोर्ट से मिली राहत
‘नेटफ्लिक्स’ की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ विवादित डायलॉग बोलने के आरोपी एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिली है कोर्ट का कहना है कि डायलॉग के लिए किसी एक्टर को जिम्मेगदार ठहराना सही नहीं है मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को होगी
पश्चिम बंगाल के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने सैक्रेड गेम्स के एक एपिसोड में राजीव गांधी को नवाजुद्दीन के किरदार द्वारा ‘फट्टू’ बताया गया है. इसको अंग्रेजी सबटाइटल में आपत्तिजनक शब्द से अनुवादित किया गया है. 37 साल के कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव सिन्हा ने पुलिस में इसकी शिकायत कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है.
हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी करार दिया है. उन्होंने कहा कि एक काल्पनिक प्रोग्राम उनके पिता (राजीव गांधी) की छवि को नुकसान नहीं पहुंचा सकता.Netflix 'Sacred Games' case: Delhi High Court says actors cannot be held liable for the dialogues. All 8 episodes have already been aired. Nothing new will be aired. Court to now hear the matter on Thursday.— ANI (@ANI) July 16, 2018
BJP/RSS believe the freedom of expression must be policed & controlled. I believe this freedom is a fundamental democratic right.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 14, 2018
My father lived and died in the service of India. The views of a character on a fictional web series can never change that.#SacredGames
बता दें कि वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन का प्रसारण खत्म हो गया. पहले सीजन में कुल आठ एपिसोड थे. इस सीरीज का निर्देशन अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी मिलकर कर रहे हैं. नवंबर में इसके दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू होगी. सीरीज में कुल चार सीजन होंगे और हर सीजन में आठ एपिसोड होंगे.
credits: twitter
Sacred Games के इस डायलॉग से हो गया था नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर केस, हाईकोर्ट से मिली राहत
Reviewed by bollykeeda
on
12:29 PM
Rating:

Post a Comment